भिवंडी में खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

मनपा के वार्षिक खेल नीति की घोषणा


भिवंडी। भिवंडी शहर में खेलों को बढ़ावा देने और छात्रों में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से भिवंडी मनपा की खेल आयोजन समिति की बैठक आयुक्त अनमोल सागर (भाप्रसे) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 2025-26 शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत जिला स्तरीय शालेय खेल स्पर्धाओं के बड़े पैमाने पर आयोजन की रूपरेखा तय की गई।इ स अवसर पर भिवंडी महानगरपालिका की वार्षिक खेल नीति की घोषणा की गई, जिसमें विभिन्न खेलों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मनपा के क्रीड़ा अधिकारी और क्रीड़ा विभाग प्रमुखों को सौंपी गई है। आयुक्त अनमोल सागर ने निर्देश दिए कि सभी शालाओं के अधिक से अधिक छात्र विशेषकर मनपा शालाओं के विद्यार्थी इन स्पर्धाओं में हिस्सा लें, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाए। कुल 92 खेलों जिनमें 48 अनुदानित खेल और 44 एकविध क्रीड़ा संघटनाओं द्वारा संचालित खेल शामिल हैं" के आयोजन को समिति की ओर से मंजूरी दी गई है। आयुक्त ने कहा कि सिर्फ प्रतियोगिताओं तक सीमित न रहकर महानगरपालिका क्षेत्र में खेलों के अनुकूल वातावरण बनाया जाए, ताकि मनपा स्कूलों के छात्र-छात्राएं नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि मनपा कर्मियों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए कुछ खेलों की प्रतियोगिताएं भी उनके लिए आयोजित की जाएं। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उप-आयुक्त (क्रीड़ा) विक्रम दराडे, सहायक आयुक्त (क्रीड़ा) नितीन पाटील, क्रीड़ा विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले, क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंत, शिक्षण विभाग प्रशासनाधिकारी सैदागर शिखरे तथा क्रीड़ा समिति के सदस्य श्रीराम पाटील, केशव सिल्वेरी, मोहम्मद जाकेर अंसारी, महेश मिश्रा, नरेश राऊत और नितीन पाटील आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट