सड़क अतिक्रमण पर चला मनपा का बुलडोजर

भादवड़ से टेमघर-कल्याण रोड तक कार्रवाई तेज


भिवंडी। भिवंडी- निजामपुर शहर महानगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया। पालिका आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके,उपायुक्त अतिक्रमण विक्रम दराडे के निर्देशानुसार मनपा की अतिक्रमण विरोधी टीम ने प्रभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत भादवड़ से लेकर टेमघर होते हुए कल्याण रोड तक अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। इस दौरान सहायक आयुक्त माणिक जाधव, बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे, अतिक्रमण विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। टीम ने क्षेत्र में फुटपाथ, सड़क किनारे तथा सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया।प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए की जा रही है, बल्कि प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को ध्यान में रखते हुए भी आवश्यक है। गौरतलब है कि इसी मार्ग से मेट्रो की भूमिगत लाइन प्रस्तावित है, जिसके लिए जगह खाली कराना जरूरी हो गया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत गायत्रीनगर से भिवंडी एसटी बस डिपो तक बैनर पोस्टर पर कार्रवाई की गई है। प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत शिवाजी चौक,बंजारपट्टी नाका, बाजार पेठ आदि इलाके में अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर को हटाया गया। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत भंडारी कंपाउंड, नारपोली, गोल्डन होटल आदि स्थानों पर बैनर पोस्टर पर कार्रवाई की गई। मनपा सूत्रों के अनुसार, भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट