विधायक की फटकार के बाद टूटा जुआ का अड्डा

बाकी ठिकानों पर कब गिरेगा हथौड़ा

भिवंडी । भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मटका जुआ का काला कारोबार एक बार फिर परवान चढ़ रहा है। लगभग तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर खुलेआम मटका जुआ अड्डे संचालित हो रहे हैं। सड़क किनारे, कोने-कोपचे और यहां तक कि भंगार ऑटो रिक्शा में भी मटका चिट्ठी लिखने का सिलसिला जारी है। आमपाडा, गैलेक्सी टॉकीज, अंसार नगर, नागांव 60 फुट रोड, गायत्रीनगर, जब्बार कंपाउंड, बाबला कंपाउंड, टेमघर नाका, खोखा कंपाउंड, शांत्रिनगर, सोसाइटी चाल धामणकर नाका, फेना पाड़ा और कामतघर जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर मटका जुआ के ठिकाने सक्रिय हैं। स्थानीय सपा विधायक रईस शेख ने गत वर्ष विधानसभा में मटका जुआ की समस्या को उठाया था। उस वक्त कई महीनों तक यह धंधा बंद रहा, लेकिन हाल के दिनों में अड्डों पर पहले से अधिक तेजी से गतिविधियां शुरू हो गईं। पिछले सप्ताह विधायक शेख ने पाइपलाइन रोड का निरीक्षण किया, जहां एक जर्जर इमारत में चल रहे मटका अड्डे का खुलासा हुआ। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए इमारत का संरक्षण करने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पालिका प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए इमारत का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ एक अड्डे तक सीमित है। सवाल यह है कि क्या बाकी तीन दर्जन से अधिक अड्डों पर भी कार्रवाई होगी, या फिर यह कदम महज प्रतीकात्मक रह जाएगा ?

प्रभाग समिति क्रमांक 1, 2 और 3 के क्षेत्रों में 100 से अधिक अवैध इमारतें व मकान निर्माणाधीन हैं, जिनमें से कई को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। कई इमारतों के पास आवश्यक डीपीएल तक पूरा नहीं हुआ है। नागरिकों का आरोप है कि यदि प्रशासन वास्तव में सख्त होता, तो इन निर्माणों पर भी तुरंत रोक लगाई जाती। स्थानीय लोग अब पालिका प्रशासन और विधायक की अगली चाल पर नजर गड़ाए हुए हैं। क्या मटका जुआ और अवैध निर्माणों पर संयुक्त अभियान चलेगा, या फिर एक इमारत तोड़ने के बाद प्रशासन फिर खामोश बैठ जाएगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में साफ होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट