
बिछिया से महुअर स्थानांतरित होगा एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र- राजद नेता अजीत सिंह
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 13, 2025
- 74 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय प्रखंड अंतर्गत बिछिया में स्थित एकमात्र राज्यस्तरीय एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र को महुअर स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा। उक्त जानकारी रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई। उन्होंने कहां की दुर्गावती में जमीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव में एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र को महुअर स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने वर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह और बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू पर भी हमला बोला । उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र वर्तमान में दुर्गावती प्रखंड के बिछियां में स्थित है। खेल विभाग ने इसे रामगढ़ प्रखंड के महुअर स्टेडियम में स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया है। बताते चले कि स्थानांतरण को लेकर रामगढ़ विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू ने सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह पर आरोप लगाया कि दोनो लोगों के द्वारा दुर्गावती से इस केंद्र को महुअर में ले जाया जा रहा है। इसके बाद भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रशिक्षण केंद्र पर राजनीति नहीं होना चाहिए मैं इस प्रशिक्षण केंद्र को दुर्गावती से दूसरे जगह ले जाने के पक्ष में नहीं हूं मेरे द्वारा पहले भी इसके विकास और विस्तार के लिए विधानसभा में आवाज उठाई गई और आज भी मैं अपने सवाल पर कायम हूं। बसपा नेता द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वही राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दुर्गावती में जमीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव के कारण एकलव्य आवासी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र को महुअर स्टेडियम में स्थानांतरित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र बिछिया महाविद्यालय के प्रांगण में चलाया जा रहा था जहां के प्रबंधन के द्वारा मान्यता मिलने के बाद इसका विरोध किया जा रहा था इसके बाद इस प्रशिक्षण केंद्र को महुअर स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा।
राजद नेता अजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिस महाविद्यालय परिसर में कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र है, वहां न्यूनतम 3 एकड़ भूमि होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालय के बगल में एक एकड़ सरकारी जमीन है, जहां व्यायामशाला को व्यवस्थित किया जा सकता है। सिंह ने कहा कि केंद्र के स्थानांतरण पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि और अधिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं तो बेहतर होगा। इस मौके पर डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ राम राज भारती, अवधेश यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर