
बीच सड़क पर दिनदहाड़े महिला से लूटपाट स्नैचर गैंग ने उड़ाऐ 1.16 लाख के गहने
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2025
- 139 views
भिवंडी। भिवंडी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े भी महिलाओं को निशाना बनाने से नहीं डर रहे। ताजा मामला निजामपुरा थाना क्षेत्र के कोमलपाड़ा का है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से 1.16 लाख रुपये मूल्य का सोने का मंगलसूत्र और चेन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता विमल नारायण निवले (60) शनिवार सुबह करीब 6:45 बजे कोमडपाड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की ओर जा रही थीं। तभी सामने से आई एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। बाइक चला रहे आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक ने अचानक झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गए। लूटे गए गहनों की कीमत 1,16,000 रुपये बताई जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह वारदात एक बार फिर भिवंडी शहर में महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह सड़कों पर गश्त न होने के कारण अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।
रिपोर्टर