श्रम संसाधन विभाग द्वारा एकदिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

कैमूर-- दिनांक 23 सितंबर 2025 को श्रम संसाधन विभाग जिला कैमूर के द्वारा विभागीय निर्देशानुसार एकदिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संयुक्त श्रम भवन इटाढ़ी बारे भभुआं में किया गया।  इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचि सुमन सौरभ शामिल हुए।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया, जिसे उपस्थित मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गण तथा प्रशिक्षण शिविर में आए श्रमिक भाई बहनों द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रमिक भाई बहनों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा श्रम अधिनियमों के बारे में उन्हें अवगत कराना था । इसी क्रम में उन्हें विभिन्न योजनाओं यथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की 16 योजनाएं , बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011,  बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 तथा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986,  न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 समेत विभिन्न श्रम योजनाओं और अधिनियमों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रमिक भाई बहनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी श्रमिक भाई बहन के लिए भोजन का भी शानदार प्रबंध रहा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट