अवैध ड्रेनेज और पानी की चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज

भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के पानी पुरवठा विभाग ने गुरुवार को अवैध रूप से ड्रेनेज लाइन और पानी के कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। तीन अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में लाखों रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। शहर के धोबी तलाव स्टेडियम के पीछे रोशन बाग इलाके में आसिफ शेख नामक व्यक्ति ने मनपा की पूर्व अनुमति लिए बिना नगर पालिका की सड़क खोदकर इमारत के लिए ड्रेनेज लाइन डालने का काम किया। इस कारण सड़क को करीब 98 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इसी तरह केसर बाग, ठाणा रोड इलाके में प्लंबर नसीम अख्तर अंसारी (उर्फ चुन्नू) और मुमताज अंसारी (उर्फ बब्बिया) ने नगर पालिका की नालवाहिनी को छेदकर सात अवैध पानी के कनेक्शन ले रखे थे। आधा इंच व्यास के इन कनेक्शनों से मनपा को करीब 84 हजार रुपये का नुकसान हुआ। तीसरे मामले में चार चाली, दर्गा रोड क्षेत्र में समीर मोहम्मद यूसुफ मोमीन (समीर प्लंबर) ने भी नगर पालिका की जाल वाहिनी को छेदकर छह मंजिला इमारत के लिए पांच अवैध पानी कनेक्शन ले रखे थे। इस कारण मनपा को करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पालिका ने उक्त सभी के खिलाफ भोईवाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। यह कार्रवाई मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के आदेशानुसार कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन और उप अभियंता सरफराज अंसारी के नेतृत्व में की गई। पथक प्रमुख विराज भोईर और सहायक पथक प्रमुख नफीस मोमीन समेत अन्य कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। मनपा अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि अवैध ड्रेनेज और पानी कनेक्शन लेने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट