भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका में चला स्वच्छता अभियान

महाश्रमदान में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल


भिवंडी। राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर से शुरू किए गए ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के अंतर्गत गुरुवार को भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘महाश्रमदान – एक दिवस, एक घंटा, एक साथ’ इस अनोखे उपक्रम के तहत शहर के प्रमुख मार्गों और चौकों पर सफाई कार्य किया गया।आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस महाश्रमदान कार्यक्रम के दौरान अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका, ग्रीनलैंड होटल मार्ग, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, स्व.आनंद दिघे चौक से साईबाबा मंदिर रांजणोली नाका तक सफाई की गई। इसके अलावा स्व. हिंदुहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उड्डाणपूल, स्व.राजीव गांधी उड्डाणपूल और ए.पी.जे. अब्दुल कलाम उड्डाणपूल के आसपास भी अभियान चलाया गया।इस मौके पर माजी नगरसेवक, कई स्वयंसेवी संस्थाएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ ही नगरपालिके के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख फैसल तातली, प्रभाग समिति क्र. 1 के सहायक आयुक्त मकसूम शेख, प्रभाग समिति क्र. 2 के माणिक जाधव, प्रभाग समिति क्र. 3 के सुरेंद्र भोईर, प्रभाग समिति क्र. 4 के गिरीष घोष्टेकर, प्रभाग समिति क्र. 5 के सईद चिवणे, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे. एम. सोनावणे और हरीश भंडारी समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।महानगरपालिका की ओर से 400 सफाई कर्मचारियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट