
भिवंडी में गायत्री परिवार द्वारा नव कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2025
- 101 views
भिवंडी। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भिवंडी के अंजूर फाटा, कामतघर स्थित सनसिटी कॉम्प्लेक्स में गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी की ओर से भव्य नव कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास की सोसायटियों के परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और हवन-पूजन का लाभ उठाया।महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं ने माता शक्ति की उपासना के साथ-साथ वातावरण शुद्धि और सामाजिक एकता का संदेश भी ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार भिवंडी के जिला समन्वयक उपेंद्र जोशी के साथ देवेंद्र राजपुरोहित, राजकुमार शर्मा, देवाराम कुमावत, राजू भाई चौधरी, दिनेश राजपुरोहित, दिनकर सिंह, सुरेश रावल चंद्र, प्रकाश जैन, मनीष ठक्कर, केयूर शाह, जिग्नेश गाला, जिगर ठक्कर, अनाराम चौधरी, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रीतेश हरिया, आशीष सांघवी, किशन चौधरी, लिलचंद लोहार, प्रशांत गोटे और मोहन जी राजपुरोहित समेत अनेक गणमान्य लोग सक्रिय रूप से जुड़े रहे,सनसिटी परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता से यह महायज्ञ श्रद्धा और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इसे नवरात्रि का विशेष आध्यात्मिक अनुभव बताया।
रिपोर्टर