मिट्टी की दीवार गिरने से 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 05, 2025
- 137 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीह भुजैना गांव में एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राम आधार राम (पिता स्व. सोती राम) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम आधार राम के पास खुद का पक्का आवास नहीं था। जगह की कमी के चलते वे अक्सर पंचायत भवन, स्कूल या अन्य लोगों के घरों में शरण लेते थे। घटना की रात, क्षेत्र में लगातार 36 घंटे से रुक-रुक कर भारी वर्षा हो रही थी। पहले तो राम आधार राम स्कूल में सोने गए थे, लेकिन रात में डर लगने के कारण वापस लौटकर पड़ोस में रहने वाले राम व्रत राम के घर पहुंचे।
राम व्रत राम ने उन्हें आगाह किया कि घर की दीवारें काफी पुरानी हैं और तेज बारिश में गिरने की आशंका है, इसलिए उन्होंने सिर्फ बैठने की अनुमति दी। लेकिन राम आधार राम थकावट के कारण वहीं सो गए। रात में मूसलधार बारिश के चलते मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे राम आधार राम मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह करीब 4-5 बजे के बीच जब ग्रामीणों ने घटना को देखा, तो तत्काल मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह घटना प्रशासन और सरकार के उन प्रयासों पर भी सवाल खड़े करती है जो हर व्यक्ति को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।


रिपोर्टर