नाबालिग ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया विश्वासघात का आरोप

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर:- कैमूर जिले के भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान परसिया गांव निवासी महावीर तिवारी की पुत्री ऐश्वर्या कुमारी के रूप में हुई है। घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक युवक पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या कुमारी बीती रात शौच के लिए घर से बाहर विद्यालय की ओर गई थी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद गांव के पास स्थित विद्यालय के नजदीक एक कुएं में उसका शव मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जांच कर रहे भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि घटना स्थल और मृतका के घर की जांच के दौरान एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि एक युवक ने उसके साथ विश्वासघात किया, जिससे आहत होकर उसने अपनी जान देने का निर्णय लिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट