बिना बैंक गए ही 22,200 का खाते से हो गया अवैध निकासी

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी एक व्यक्ति के खाते से बिना बैंक गये ही पैसे कि निकासी हो गया। का बताया जा रहा है, कि पीड़ित आशा देवी पति जगराम यादव ग्राम पोस्ट पर्वतपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर खाता नंबर 7206001700114911 पंजाब नैशनल बैंक हाटा का ग्राहक बताया जा रहा है। पीड़िता के पति जगराम यादव ने बताया कि 15/ 3 /2025 को मेरे खाते से 10000 का निकासी कर लिया गया था, अभी उसका तो पता चला ही नहीं की बीच में लगातार दो दिन 27 /9 /2025 को 10000 एवं 28/ 9/2025 को ₹2200 का अवैध निकासी कर लिया गया तत्काल हमने भभुआं के साइबर थाना से संपर्क किया तो उन्होंने 1930 पर कंप्लेंट करने की बात कहा जो उन्होंने 1930 पर कंप्लेंट कर साइबर थाना और बैंक का चक्कर काटते रहेंगे की पीड़िता को न्याय मिलेगा आपको बताते चलें कि एक तरफ बिहार सरकार नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार सभी महिलाओं को₹10000 से रोजगार खड़ा कर रही है तो एक तरफ ग्राहक का पैसा ही अवैध निकासी कर लिया जाता है। और पता भी नही चलता ऐसा मामला एक नहीं अनेक है लोग चक्कर काटते रहते हैं। एक तरफ जिला में ग्राहक सेवा केंद्र के बाद भी लोग मोबाइल से धड़ल्ले से आईडी मिला हुआ है जो पैसा काट कर पैसानिकालते रहते हैं उन लोगों का निकला हुआ पैसा बैंक भी नही बताता है । इस पर सरकार का कोई निगाह नहीं है लोग मोबाइल से भी शिकार हो रहे हैं और ग्राहक सेवा केंद्र से भी शिकार हो रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट