
सर्व प्रांतीय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुंबई आगमन पर भव्य सत्कार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 06, 2019
- 824 views
संवाददाता रामसमुझ यादव
मुंबई ।। सर्व प्रांतीय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव कानपूर नगर के समाजवादी सेकुलर पार्टी के भावी सांसद राजीव मिश्रा का मुम्बई आगमन हुआ है ।
बता दे कि राजीव मिश्रा मुंबई, ठाणे, न्यू मुंबई के समस्त उत्तर भारतीयों नेताओ उद्योगपतियों से लगातार संपर्क में लगे है और आने वाले 2019 के कानपूर नगर समाजवादी सेक्युलर पार्टी से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार घोषित किये गए है तथा चुनाव मैदान में जोर शोर से कमर कसके उतरने कि तैयार कर लीए है राजीव मिश्रा को मतदाताओं का भरोसा के साथ भरपूर समर्थन मिल रहा है उनकी जित प्रचंड बहुमत के साथ होगी ऐसा कहना क्षेत्रीय मतदाताओं का हैं। जुझारू व कर्मठ एवं तेज तर्रारनेता के रूप मे जनता उनको देख रही है। मुंबई में समस्त भाइयो के बीच जनसभा से लेकर संपर्क में लगे हुए है मुंबई में उद्योगपति विजय राय, मिडिया प्रभारी अशोक चौबे,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के थाने जिला अध्यक्ष भुजगेन्द्र पाठक,एडवोकेट बृजेश सिंह, समाजसेवी रविंद्र यादव,राजू सिंह सहित इत्यादि लोगो ने बैठक किया तथा राजीव मिश्रा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है और लोकसभा चुनाव में भरपूर मदत का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर