पानी टपकते बालू परिवहन कर रहे छ: गाड़ियां थाना प्रशासन की गिरफ्त में अग्रिम कार्यवाही जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 20, 2025
- 149 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा रोहतास जिला के सोन नदी से राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते ट्रक के माध्यम से बालू परिवहन कर रहे छः गाड़ियों को पानी टपकने के जुर्म में लिया गया गिरफ्त में अग्रिम कार्यवाही जारी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कुदरा थाना अध्यक्ष नंदू कुमार के द्वारा, रात्रि गस्त के दौरान एक ट्रक के चालक व सह चालक को आपस में तू तू मैं मैं करते हुए देखा गया। मौके पर पहुंच पाया गया कि बालू परिवहन कर रहे छ: ट्रकों से भारी मात्रा में पानी गिर रहा है। थाना अध्यक्ष द्वारा तत्काल जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया, जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी ट्रकों तत्काल गिरफ्त में लिया गया। बुधवार को मौके पर पहुंच खनन पदाधिकारी के द्वारा गिरफ्त में लिए गए ट्रकों की जांच किया गया--
, साथ ही अग्रिम कार्यवाई जारी है।
वाहन चालकों सहित उनके सागिर्दो का कहना है थाना प्रशासन द्वारा बालू से लदी वाहनों को रोकने का कोई औचित्य नहीं है, वही देखा जाए तो प्रशासन द्वारा नियमों का पालन किया गया है।
जानते हैं सुरक्षित परिवहन मोटर वाहन अधिनियम क्या कहता है
सुरक्षित परिवहन: मोटर वाहन अधिनियम के तहत यह आवश्यक है कि वाहन में लोड की गई सामग्री (बालू सहित) को इस तरह से ढका और सुरक्षित किया जाए कि वह परिवहन के दौरान बाहर न गिरे और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए खतरा पैदा न करे।
नियमों का उल्लंघन गीले बालू से पानी गिरना या सूखा बालू उड़ना, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा वाहन को रोककर संबंधित पदाधिकारी को सूचित करना शामिल है। परिवहन अधिकारी वाहन को रोक सकते हैं और चालान या अन्य कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।अवैध खनन/परिवहन का संदेह: अक्सर, अवैध रूप से खनन की गई बालू के परिवहन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया जाता है। यदि गाड़ी से पानी गिरने जैसी अनियमितता पाई जाती है, तो प्रशासन को अवैध परिवहन का संदेह हो सकता है, जिससे सख्त कार्रवाई हो सकती है, जिसमें वाहन को जब्त करना भी शामिल है।जुर्माना और सजा नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। बार-बार उल्लंघन या अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर, वाहन को जब्त किया जा सकता है और संबंधित कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। इसलिए, बालू का परिवहन हमेशा निर्धारित नियमों के अनुसार, वाहन को पूरी तरह से ढककर (तिरपाल आदि से) और यह सुनिश्चित करके किया जाना चाहिए कि कोई भी सामग्री बाहर न गिरे।


रिपोर्टर