डीएम ने लोक भूमि रोक को लेकर किया बैठक बैठक


रोहतास। जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला-स्तर पर लोक भूमि रोक सूची निवारण समिति की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का उद्देश्य जिले में लोक भूमि से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करना एवं उनके त्वरित व विधिसम्मत निवारण की दिशा में आवश्यक निर्णय लेना था।

बैठक के दौरान समिति के समक्ष कुल 13 मामले विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। विस्तृत चर्चा एवं अभिलेखों के अवलोकन के उपरांत 06 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गयी,जबकि 07 मामलों में आवश्यक अभिलेखों एवं तथ्यों में त्रुटियाँ पायी गयीं। इन त्रुटिपूर्ण मामलों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे सभी त्रुटियों का शीघ्र निराकरण कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें,ताकि इन मामलों को आगामी बैठक में पुनः प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े ऐसे मामलों का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में अपर समाहर्त्ता,रोहतास तथा राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट