मनोहरपुर गांव से भी बीती रात चोरों ने दो भैंसों को चुराया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 01, 2026
- 128 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच थाना क्षेत्र के मनोहरपुर ,मरहीया गांव से एक किसान राम अवध यादव की भैंस को अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात को चुरा लिया गया। प्रत्येक दिन की भांति राम और यादव अपने भैंसों को चारा खिलाकर ठंड से बचने के लिए धर में भीतर बांध देते थे उस दिन भैंसों को अपने सोए हुए रूम में बांधे थे और अन्य भैंसों को दूसरे रूम में बांधे थे इसी बीच रात्रि को चोर पहुंचे और दोनों भैंसों को खोलकर बाहर से दरवाजा और सिटकिनी बंद कर लेकर फरार हो गए। जब रामअवध की नींद खुली तो अपने रूम में भैंसों को नहीं देखकर घबराए और दरवाजा खोलने लगे लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण नहीं खुला। आवाज देने के बाद किसी ने बाहर से दरवाजा खोला तब तक दोनों भैंसों को लेकर कर चोर चंपत हो गए थे। 2 दिन के अंतराल में पहले कुशहरिया फिर मनोहरपुर से चोरों ने भैंस को चुरा लिया। लगातार हो रही चोरी घटनाओं से किसानों में चोरों का खौफ व्याप्त है।


रिपोर्टर