कल्याण पूर्व में कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी, आरोपी गिरफ्तार

कल्याण । कल्याण पूर्व के कोलशेवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कारों के शीशे तोड़कर की गई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 27 जनवरी की रात से 28 जनवरी की सुबह के बीच चककीनाका स्थित रेजेंसी पार्क परिसर में घटी।

पुलिस के अनुसार अज्ञात आरोपी ने पार्किंग में खड़ी कार (एमएच-05 सीबी 6410) का शीशा तोड़कर डेल कंपनी का लैपटॉप चुरा लिया। इसी दौरान आसपास खड़ी अन्य पांच कारों के शीशों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंध में कोलशेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 48/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप भालेराव के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुजल बाबासाहेब वाघचौरे (21) को गिरफ्तार किया। आरोपी कल्याण पूर्व के चक्किनाका स्थित गोसावीपुरा के दत्तू गायकवाड़ चाल का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी किया गया लगभग 18 हजार रुपये मूल्य का डेल कंपनी का लैपटॉप बरामद कर लिया है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस उपायुक्त परिमंडल-3 कल्याण अतुल झेंडे के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे के नेतृत्व तथा कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत गुरव की देखरेख में अपराधा शाखा के पुलिस निरीक्षक गणेश न्हायदे के सानिध्य में पुलिस हवलदार रोहित बुधवन्त, दत्तू जाधव, विशाल वाघ, गोरखनाथ घुगे एवम विलास जरग ने की मामले की विस्तृत छानबीन कोलशेवाड़ी पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट