अवैध सोनोग्राफी सेंटर सीज़, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Jan 29, 2026
- 2 views
आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र में स्टेट बैंक के पास संचालित एक अवैध सोनोग्राफी सेंटर के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एन. आर. वर्मा के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डाॅ. आलेन्द कुमार की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सेंटर पर न तो वैध पंजीकरण, न लाइसेंस और न ही पीसीपीएनडीटी अधिनियम से संबंधित आवश्यक अभिलेख उपलब्ध पाए गए। टीम के पहुंचने पर संचालक भी अनुपस्थित मिला।नियमों के उल्लंघन को देखते हुए सेंटर को तत्काल प्रभाव से सीज़ कर दिया गया है। मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध व गैर-मानक स्वास्थ्य संस्थानों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।


रिपोर्टर