आरपीएफ डेहरी की सक्रियता से किमती सामानों से भरा यात्री का बैग बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 04, 2026
- 48 views
संवाददाता पारसनाथ दुबे
डिहरी आनसोन रोहतास। रविवार को निरीक्षक प्रभारी डेहरी ऑन सोन राम विलास राम को एक यात्री द्वारा दिए सूचना के आलोक में गाड़ी संख्या 12398 डाउन (नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस) के डेहरी ऑन सोन स्टेशन आने के उपरांत उक्त गाड़ी के कोच संख्या M2 को ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार द्वारा अटेंड कर उनका छूटा हुआ ग्रे रंग का पिट्ठू बैग जिसमें एक सैमसंग टैब,एक हाथ की घड़ी, मोबाइल चार्जर,पहचान पत्र एवं एक पर्स जिसमें रखे 1700/– रुपया नगद था, को खोजबीन कर उतारा गया एवं इसकी सूचना यात्री को देते हुए बैग को सुरक्षित लाकर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में रखा गया था। सूचना पर उक्त यात्री के पिता जितेंद्र नारायण सिंह पता-सिविल लाइन सासाराम वार्ड नंबर 16 थाना नगर सासाराम जिला रोहतास बिहार बैग लेने वास्ते रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कार्यालय में उपस्थित हुए एवं अपने बैग का पहचान करते हुए उसमें रखे सभी सामान सही सलामत पाए। बाद उचित पहचान व सत्यापन करने के उपरांत उक्त बैग में रखे सभी सामान सहित सही सलामत फोटोग्राफी करते हुए जितेंद्र नारायण सिंह पता उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा बैग में रखें सामानों की अनुमानित कीमत करीब 35000/– रुपया बताया गया है।


रिपोर्टर