ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, भीट्टी गांव में पसरा मातम

मोहनियां अनुमंडल संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट

मोहनियां (कैमूर)-- जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना मोहनियां थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के पास की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान भीट्टी निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र चंदन पासवान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब चंदन बरहुली के पास रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भभुआ रोड जीआरपी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा किस ट्रेन से हुआ और युवक किन परिस्थितियों में ट्रैक पर पहुंचा था। इधर, चंदन की मौत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट