पुलिस की नाक के नीचे वारदात: मोहनियां थाने से महज 100 मीटर दूर युवक की पीट-पीटकर हत्या, जीटी रोड जाम
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 11, 2025
- 89 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब थाने के बगल में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। मंगलवार की दोपहर मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 में, थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 28 वर्षीय युवक सलीम अली की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे (जीटी रोड) को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक खुर्शीद गद्दी का पुत्र था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को उठाने से मना कर दिया और तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे वार्ड सदस्य याहिया खां ने इसे 'जंगलराज' करार दिया। उन्होंने कहा, "अगर दिनदहाड़े हत्याएं होंगी तो आम आदमी कहां जाएगा? जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, हम शांत नहीं बैठेंगे।" मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रदीप कुमार और तीन थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना बांस और टूटे हुए मिट्टी/सीमेंट के बर्तन मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त किया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


रिपोर्टर