घर में सेंधमारी, सोने के आभूषण और नकदी चोरी

खिड़की तोड़कर चोरों ने अलमारी से 11.34 लाख रुपये का माल उड़ाया


भिवंडी। भिवंडी शहर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता श्रीमती सलमाबानो नियाज अहमद शेख (52), निवासी जैतूनपुरा, पारिवारिक कार्यक्रम के चलते अपने दूसरे निवास स्थान गई हुई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 5 जनवरी की सुबह जब वे अपने घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई है और अलमारी का ताला भी तोड़ा गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने के आभूषण तथा नकद राशि चोरी कर ली। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 11 लाख 34 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है, जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक विशाल पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट