घर से 2.40 लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी, महिला पर मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के मानकोली इलाके में एक घर से सोने के जेवर चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के बेडरूम की अलमारी से करीब 2 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के सोने के 4 बांगड़े चोरी कर लिए गए। इस मामले में नारपोली पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता श्रीमति बद्रेजबीन तन्वीर वडवान,जो मानकोली इलाके की निवासी हैं, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी की सुबह 6 बजे से 10 जनवरी की सुबह 10 बजे के बीच किसी अज्ञात समय में उनके घर की अलमारी से सोने के बांगड़े गायब हो गए। जांच में सामने आया है कि चोरी का आरोप संगीता बाटका (40), निवासी मानकोली, पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि संगीता बाटका ने मौका पाकर अलमारी से जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी किए गए जेवर कहां ले जाए गए और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट