दुर्गावती पुलिस की कार्रवाई: शराब तस्करी में बाइक सवार दो धरे, पुराने कांड के दो अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर): स्थानीय थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून के सख्त पालन को लेकर विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने न केवल शराब के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा, बल्कि एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।


पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH 19) की है, जहां दहला मोड़ के पास उत्तरी लेन पर दुर्गावती पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर- BR 45K 5131) को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें से 6.2 लीटर 'ब्लू लाइम' देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त करते हुए उस पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान भानपुर निवासी पिंटू राम (पिता- सालधारी राम) और कर्मनाशा निवासी आलोक यादव (पिता- रविंद्र यादव) के रूप में हुई है।


पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 394/25 के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह मामला बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत दर्ज था। गिरफ्तार अभियुक्तों में बड़हरा ग्राम निवासी मुलायम यादव (पिता- हरि यादव) और मोहित यादव (पिता- पारस यादव) शामिल हैं। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों की स्थानीय स्तर पर मेडिकल जांच कराई गई। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने पिंटू राम, आलोक यादव, मुलायम यादव और मोहित यादव को न्यायिक हिरासत में लेते हुए भभुआ जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट