मनपा चुनाव के दिन मतदाताओं को मिलेगी सवेतन छुट्टी, आयुक्त की अपील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2026
- 12 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत 15 जनवरी 2026 को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को सवेतन छुट्टी देने के निर्देश जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग, ऊर्जा, कामगार एवं खनिकर्म विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2025 को जारी परिपत्र के अनुसार यह आदेश लागू रहेगा। इस परिपत्र के अनुपालन में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने शहर के सभी औद्योगिक, व्यापारिक और निजी आस्थापनों से अपील की है कि वे अपने यहां कार्यरत मतदाता कर्मचारियों, अधिकारियों एवं मजदूरों को मतदान के दिन सवेतन छुट्टी प्रदान करें, भले ही वे कर्मचारी काम के सिलसिले में निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कार्यरत क्यों न हों। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह आदेश निजी कंपनियों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटल, भोजनालय, थिएटर, औद्योगिक इकाइयों, आईटी कंपनियों, शॉपिंग सेंटर, मॉल और रिटेल प्रतिष्ठानों पर भी समान रूप से लागू होगा। सभी संस्थानों को 30 दिसंबर 2025 के शासन परिपत्र के अनुसार मतदान के लिए सवेतन अवकाश देना अनिवार्य है। इसके साथ ही, जिन अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं में पूर्ण अवकाश देना संभव नहीं है, वहां कर्मचारियों को मतदान के लिए दो से तीन घंटे की विशेष छूट देने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें। भिवंडी निजामपुर मनपा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयुक्त अनमोल सागर ने सभी आस्थापनों और संस्थानों से सहयोग की अपील की है। प्रशासन ने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।


रिपोर्टर