रोजगार मेला में उमढ़ा जन सैलाब
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 15, 2025
- 21 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- सोमवार को जीविका रामपुर के बैनर तले रोजगार सह परामर्श मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें डीपीएम कुणाल कुमार शर्मा, रोजगार मैनेजर अजीत कुमार, बीपीएम अनिल कुमार चौबे, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। रोजगार सह परामर्श मेला का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस मेले में विभिन्न कंपनियों और संगठनों ने भाग लिया और युवाओं को नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी दी। इस आयोजन के माध्यम से जीविका रामपुर के प्रधान अनिल कुमार चौबे ने युवाओं को अपने कौशल और योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करने में मदद करने का प्रयास किया है यह आयोजन स्थानीय युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।


रिपोर्टर