भिवंडी महानगरपालिका में जिजाऊ मां साहेब व स्वामी विवेकानंद को दी गई श्रद्धांजलि

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका की ओर से जिजाऊ मां साहेब और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को महानगरपालिका मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 29 दिसंबर 2025 को जारी परिपत्र तथा मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। महानगरपालिका मुख्यालय के भूतल पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके तथा सहायक आयुक्त (चुनाव) नितिन पाटील ने जिजाऊ मां साहेब और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया।

इस अवसर पर चुनाव विभाग प्रमुख अजित महाडिक, आस्थापना विभाग प्रमुख कल्याणी चन्ने, उद्यान विभाग प्रमुख निलेश शंखे, वाहन विभाग प्रमुख प्रशांत शंखे, वाराणसी विभाग प्रमुख सुरेखा पावड़े, क्रीड़ा विभाग प्रमुख निहाला मोमीन सहित महानगरपालिका के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के माध्यम से जिजाऊ मां साहेब के त्याग और स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट