
2014 में कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बीजेपी-बीएसपी को दी थी करारी शिकस्त
- Hindi Samaachar
- Jan 09, 2019
- 335 views
राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुट गए हैं. 2014 के आम चुनाव में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जीत हासिल करते हुए बीजेपी के सुब्रत पाठक को हराया था. वहीं बसपा के निर्मल तिवारी इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे. राहुल गांधी की कांग्रेस का इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं था.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. एक तरफ नरेंद्र मोदी सरकार वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश में लगी है तो वहीं विपक्षी दल महागठबंधन बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन की तैयारी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. 2014 के आम चुनाव में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मायावती की बसपा के निर्मल तिवारी को हराया था. वहीं भाजपा सुब्रत पाठक तीसरे नंबर पर रहे थे.
गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 8 हजार 886 वोटर्स थे. जिनमें समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को 4 लाख 88 हजार 946 वोट मिले. वहीं दूसरी नंबर पर रहे बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4 लाख 68 हजार 982 संतोष करना पड़ा. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार निर्मल तिवारी को 1 लाख 27 हजार 698 और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मात्र 4 हजार 841 वोट मिले.
रिपोर्टर