बिहार पेंशनर समाज शाखा गया में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

ब्यूरो चीफ प्रकाश कुमार की रिपोर्ट 

गया(बिहार)-- पेंशनर समाज शाखा गया जिला के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष श्री परमेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर समाज के लगभग 70 सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।झंडोत्तोलन के पश्चात अध्यक्ष श्री परमेश्वर सिंह ने आधुनिक भारत के निर्माण में संविधान की भूमिका और राष्ट्रभक्ति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने युवाओं से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वासुदेव प्रसाद महथा, योगेश्वर सिंह, राजनंदन प्रसाद, सीताराम शर्मा, बैजनाथ प्रसाद सिंह, सीताराम सैनिक, राणा ललन नारायण सिंह, रघुवर प्रसाद, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट