अखिलेश यादव कल कन्नौज में लगायेंगे ‘ट्विटर चौपाल’, अखिलेश की चौपाल पर पूछ सकते हैं सीधे सवाल








समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पैठ बनाने के लिए नए सिरे से जुट गयी है. इसी कड़ी में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इत्र नगरी कही जाने वाली कन्नौज में 11 जनवरी को ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे.



प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह चौपाल 100 प्रतिशत सोलर पावर वाले गांव के रूप में चर्चित फकीरे पुरवा में लगेगी. इसमें ट्विटर इंडिया की टीम मौजूद रहेगी. बता दें यह देश का पहला माइक्रो ग्रिड सक्षम गांव है. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था.


इस पूरे मामले पर ट्विटर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि चौपाल में अखिलेश यादव से सीधे सवाल किए जा सकते हैं. इसके लिए हैशटेग #अखिलेशकीचौपाल लिखना होगा. इस कार्यक्रम के जरिये अखिलेश यादव प्रदेश के लोगों, खासतौर पर युवाओं तक अपनी बात पहुंचाएंगे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट