
अखिलेश से मिलने के लिए फकीरपुर गाँव पहुंचिए, या उनके ट्विटर से जुड़िये, सवाल करें और जवाब पाएँ
- Hindi Samaachar
- Jan 11, 2019
- 398 views
कन्नौज । अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फकीरपुर गाँव में आयोजित समाजवादी संवाद चौपाल में शामिल होंगे । गाँव वालों से चर्चा करने के साथ उनके सवालों का जवाब देंगे। इसके साथ ही वे अपने ट्विटर हैंडल पर भी चौपाल के माध्यम से अपने फलोवार्स से जुड़ेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे । इस दौरान ट्विटर इंडिया के अधिकारियों से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा, आप उनसे भी सवाल कर सकते हैं । अखिलेश यादव के साथ ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेसीटेंट कालिन क्रोवेल भी रहेंगे।
इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को समझना है। इसके लिए ट्विटर इण्डिया ने इलेक्शन आन ट्विटर की नई पहल शुरू की है। सवाल पूछने के लिए ‘‘हैशटैग रु अखिलेश की चैपाल‘‘ लिखना होगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव प्रमुख मीडिया संस्थाओं से भी वार्ता करेंगे।
कन्नौज जनपद का फकीरपुर गांव सौ प्रतिशत सोलर पावर वाला गांव है। यहां तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में पूर्व राष्ट्रपति डा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने 250 किलोवाट के मिनी सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया था।
अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में अखिलेश यादव ने कम्प्यूटर साक्षरता में सुधार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त 18 लाख लैपटाॅप वितरण का कार्यक्रम शुरू किया था। डिजीटल डिवाइड को कम करने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है। श्री अखिलेश यादव से कृषि, अवस्थापना सुविधाएं, रोजगार और राजनीति से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं।विश्व के सबसे बड़े सोशल प्लेटफार्म में से एक ट्विटर ने अखिलेश यादव को दो तरफा संवाद कार्यक्रम में पहला मौका दिया है। श्री यादव के 8.91 लाख से ज्यादा फालोवर्स है। देश के कई नेताओं से ज्यादा उनको फालो किया जाता है।
रिपोर्टर