
रास्ते के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर किया घायल
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 12, 2019
- 685 views
हैदरपुर (जौनपुर) खुटहन थाने के अंतर्गत एक पक्ष के लोगों ने रास्ते के विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर पीटा जिसमे एक व्यक्ति का सर फट गया तथा दूसरे का हाथ टूट गया जबकि एक लड़की तथा अन्य लोग घायल हुए हैं। खुटहन पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है सुरेश की पुत्री प्रियंका घर के पीछे बने शौचालय में जा रही थी इसी समय रामबली के परिजनों ने उस रास्ते से जाने से रोका और जबरन उसे धक्का देकर मारने लगे जैसे ही सुरेश को यह मालूम पड़ा वह प्रियंका को बचाने के लिए दौड़ा जिसके ऊपर लाठी व धारदार हथियार से वार कर उसका सर फोड़ दिया तथा सुरेश के भाई रमेश का हाथ भी तोड़ दिया, इसके साथ ही घर की अन्य महिलाओं को भी रामबली, मोनू , रामबचन व विशुन ने मिलकर पांचों की जमकर पिटाई की।
घायलों का खुटहन में मेडिकल किया गया जहां से जिला अस्पताल में सोमवार को जांच कराने को कहा गया है। भीषण पिटाई की घटना एवं दूसरे पक्ष द्वारा धमकी दिए जाने से परिजन काफी सदमे में हैं।
रिपोर्टर