सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधा देने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन

खुटहन,जौनपुर। जौनपुर जनपद के मुख्यालय से 35 किमी की दूरी पर स्थित खुटहन  बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करने हेतु तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा 2006 में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया ,जिसका निर्माण कार्य लंबे समय तक आधा अधूरा पड़ा रहा । तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य  तथा कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया दुबे द्वारा दर्जनों बार आंदोलन करने के बाद 2012 -13 में यह पूर्ण रूप  से बनकर तैयार हुआ किंतु अभी तक इससे लोगों को वांछित सेवाएं प्राप्त नहीं हो रही हैं जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती जया दुबे के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ,महामहिम राज्यपाल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में हड्डी ,बाल रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ नियुक्त करने की और चीफ फार्मासिस्ट पद सृजित करने की माँग की । कार्यकर्ताओं ने लोगों के जांच परीक्षण संबंधी आवश्यकता हेतु एक्सरे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन तथा रेडियो लाजिस्ट की नियुक्ति के साथ एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की भी माँग की और स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय आवास तथा छुट्टा पशुओं से सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल के निर्माण की भी माँग की।जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण  लोगों को उचित उपचार नहीं मिल पाता जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इस सांकेतिक धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया दुबे के अतिरिक्त प्रशांत अग्रहरि, ओम प्रकाश सिंह, रमेश बिंद, मनोज प्रजापति ,पंकज शर्मा, शिव प्रसाद पांडे, निलेश पांडे तथा पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दुबे ने भाग लेकर सरकार से इन समस्याओं के अविलंब निवारण की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट