
उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा आयोजित श्री राम कथा का समापन
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jan 20, 2019
- 827 views
संवाददाता रामसमुझ यादव
मुंबई भांडुप।। उत्तर भारतीय महासंघ द्ववारा भांडुप पश्चिम, तुलशेत पाडा मे श्री राम कथा का समापन हुआ उसी के साथ हेल्थ चेकअप शिविर भी आयोजित किया गया था ।
सुरेंद्र पाडे ने बताया कि रोज शाम को मारूति मंदिर मे कथा का आनंद लेने के लिये भारी मात्रा मे भक्त गंण उपस्थित होते थे। मानों मारुति मंदिर से लेकर पूरा भांडुप भक्तिमय मे डुब जाता है। कथा वाचक व्यास पं.श्री शिवकांत मिश्रा (सरस) काशीवाले के इंतजार मे भक्त गंण आँखें बिछाये बैठे रहते थे । तुलशेत पाडा मे इस क्रार्यक्रम को लेकर लोगों में बडी प्रसंशा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का देखरेख अध्यक्ष मंगला शुक्ला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा था तथा इस शुभ अवसर पर उत्तर भारतीय महासंघ के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पांडे प्रदेश के रविसिंह मुंबई प्रभारी, विरेंद्र दुबे सचिव, शैलेश सचिव, विरेन्द्र पांडे सचिव, मनिष शुक्ला, अनुपम दुबे समाज सेवक, अँड.योगिता अनुपम दुबे संयोजक के देखरेख में संपन्न हुआ ।
रिपोर्टर