तहसीलदार ने स्कूल का किया निरीक्षण


 Kannoj News - rajasthan news tehsildar inspected the school
कन्नौज | पंचदेवला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का सोमवार को तहसीलदार हुकम कंवर ने निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक मांगीलाल भील ने बताया कि तहसीलदार ने पोषाहार, कर्मचारियों की उपस्थिति, शौचालय, कक्षा-कक्षों आदि की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान गांव में हो रहे विवाह समारोह के बारे में भी जानकारी ली और बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट