कन्नौज निर्देश आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे सामूहिक विवाह के दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुये वर-वधू को आर्शीवाद देते हुये उपस्थित अधिकारियों को दिये।
कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि वर-वधुओं को नियमानुसार सामग्री दी जाये तथा दी जाने वाली सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी ठहराते हुये कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
श्री कुमार ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सम्पन्न होने के उपरान्त साफ-सफाई के भी निर्देश दिये तथा यह भी कहा कि लक्ष्य की पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास जारी रखा जाये एंव जनता को जागरूक करते हुये आगामी निर्धारित तिथियों में अधिक से अधिक विवाह सम्पन्न कराने हेतु पंजीकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान वर-वधुओं को कपड़े, मोबाइल, नाक की कील, के अतिरिक्त अन्य नियमानुसार सामग्री तथा 20 हजार रूपये की धनराशि नगद एंव 10 हजार रूपये की धनराशि की उक्तानुसार सामग्री दी गई, तथा 5 हजार रूपये धनराशि को मिलाकर प्रति जोड़े की दर से 35 हजार रूपये की धनराशि व्यय की गई। इसी क्रम में आज विकास खण्ड कन्नौज में 5, गुगरापुर 5, उमर्दा 6, जलालाबाद 2, तालग्राम 16, छिबरामऊ 30, हसरेन तथा सौरिख 10 कुल 74 जोड़े विवाह सम्पन्न होने के उपरान्त एक दूसरे के जीवन साथी बने।इस दौरान जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज, उमर्दा, जलालाबाद, गुगरापुर, आदि संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी एंव वर-वधू के परिजन उपस्थित थे।
रिपोर्टर