
ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आया अधेड़, मौत
- Hindi Samaachar
- Jan 26, 2019
- 360 views
गुरसहायगंज(कन्नौज)। ट्रैक्टर से गिरे अधेड़ के ऊपर से ट्राली का पहिया गुजर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
विज्ञापन
जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के ग्राम मझरा निवासी रामविलास (45) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसोदा के माझा निवासी मामा राम आसरे के यहां आए थे। यहां से एक ट्रैक्टर ट्राली से कई लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए मैनपुरी जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर चालक ब्रेकर को नहीं देख पाया। ट्रैक्टर की गति तेज थी। ट्रैक्टर और ट्राली के बीच बैठे रामविलास नीचे गिर पड़े। ट्राली का पहिया ऊपर से गुजर गया। गंभीर रूप से घायल रामविलास को परिजन हरपालपुर घर ले जा जाने लगे। रास्ते में मौत हो गई। देर शाम शव को लेकर कोतवाली पहुंचे भाई रामशंकर ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
रिपोर्टर