प्राथमिक विद्यालय डाही में मासूम बच्चों को शिक्षा के साथ मजदूरी का कार्य भी

पढ़ने के बजाय ईंट ढोने में व्यस्त बच्चे

बीएसए फोन उठाने में असमर्थ।

बीएसए का स्टेनो भी फोन नही उठा पाता।

एबीएसए कौंधियारा लम्बे विचार के बाद खुद को घटना से अनजान बताया।

प्रयागराज, 29 जनवरी 2019। प्रयागराज जनपद के कौंधियारा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय डाही में मासूम नौनिहालो को शिक्षा के साथ मजदूरी करने की भी व्यवस्था सामने आई है।

बता दें कि प्रयागराज जनपद के करछना तहसील अंतर्गत कौंधियारा ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय डाही में आज दिन में 02 बजे जब अचानक एनडी न्यूज ब्यूरो अपने कैमरामैन के साथ पहुंचे तो उपरोक्त विद्यालय में अपने देश के भविष्य मासूम नौनिहाल विद्यार्थी पढ़ने के बजाय  ईंट ढोते नजर आए जिसे कैमरे ने बखूबी कैद कर लिया। इस दौरान में बातचीत में बच्चों ने बताया कि  इस विद्यालय में जब भी कोई मजदूरी का कार्य रहता है तो मजदूर लाने के बजाय विद्यालय का स्टाफ उन बच्चों से ही मजदूरी का कार्य करवाता है। इस बाबत कैमरे की भनक लगते ही विद्यालय स्टाफ ने काम बंद करवा दिया व बच्चों को डांटकर क्लास के अंदर भेज दिया व कोई भी स्टाफ कैमरे के सामने बोलने को तैयार नही हुआ हालांकि तब तक कैमरा अपना काम कर चुका था। उपरोक्त घटना के बारे में जब बीएसए से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो जानबूझकर बीएसए ने फोन नही उठाया तथा बीएसए का स्टेनो भी फोन उठा पाने में असमर्थ रहा। इसी क्रम में एबीएसए कौंधियारा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने पहले फोन काट दिया व फिर काफी देर तक फोन नही उठाया। बहुत प्रयास के बाद एबीएसए ने बात करते हुए बताया कि वह माघ मेला की ड्यूटी में है व प्रकरण उनके संज्ञान में नही है साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि बच्चों से मजदूरी कराना गलत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट