250 बेड वाले यात्री निवास रैन बसेरा का नहीं बुक हुआ एक भी बेड...!!

मुम्बई से लाखों रुपए खर्चकर मंगाए गए टेंट में नहीं आ रहे एक भी तीर्थ यात्री...!!!

डर इस बात की है कि योगी और मोदी सरकार का दिव्य कुम्भ,भव्य कुम्भ कहीं SWC घोटाला की तरह न साबित हो...!!!

प्रयागराज। कुम्भ मेले में अलग-अलग सेक्टरों में लाखों रुपए खर्च कर सरकार रैन बसेरा यात्री निवास बनवाया,परंतु दुर्भाग्य है कि इन रैन बसेरों में कोई भी तीर्थ यात्री आकर नहीं रुका। सेक्टर-10 में बने यात्री निवास की पड़ताल किया तो उसके इंचार्ज ने बताया कि इस यात्री निवास रैन बसेरा में 250बेड हैं। सार्वजनिक शौंचालय की व्यवस्था भी है। एक बेड की कीमत 100/रुपए है। यात्री निवास में एक बेड,तकिया और गद्दा सहित बेडसीट दी जायेगी। ओढ़ने की व्यवस्था तीर्थ यात्री को स्वयं करनी होगी। साथ ही तीर्थ यात्री को भोजन भी स्वयं करने होंगे। अभी तक सेक्टर-10 के रैन बसेरा में अभी तक जो तीर्थ यात्री आए वो इसलिए वापस लौट गए कि उनके पास ओढ़ने के लिए न तो कंबल थे और न ही रजाई। फिर सेक्टर-10 कुम्भ मेले का पूर्वोत्तर छोर है। संगम तट पहुँचने के लिए 15किमी पैदल जाना होगा। ई-रिक्शा संगम तट तक जाने के लिए एक तरफ का 150/ से 200/ तक वसूल रहे हैं। ऐसे में इन रैन बसेरों पर कोई रुकना पसंद नहीं करता। तीर्थ यात्री को भोजन भी सेक्टर-10 में नहीं मिल सकता। सरकार की रैन बसेरे की योजना बुरी तरह फेल हो चुकी है। कुम्भ मेले में रैन बसेरों की तरह कई ऐसे और भी कार्य किए गए हैं जो पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट