महिला वकील पर जानलेवा हमला

प्रयागराज :  जॉर्ज टाउन निवासिनी महिला वकील दीपिका पांडेय पे जानलेवा हमला किया गया बताया जा रहा है कि पंजाबी भवन के पी कॉलेज के पास रहने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्ति गौरव उपाध्याय और उसके भाई ने हमला किया बता दे कि गौरव करोड़ो के कुंभ मेला टेंडर घोटाले में जेल भी जा चुका है, अभी जमानत पे रिहा है,घटना की सूचना जॉर्ज टाऊन थाने में दर्ज करा दी गयी है,पीड़ित वकील अभियुक्त से काफी समय से परेशान थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट