शंकरगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना सामुदायिक शोषण केंद्र

शंकरगढ़(प्रयागराज) ।। बारा तहसील के अंतर्गत शंकरगढ़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र "सामुदायिक शोषण केंद्र' बन कर रह गया है । यहां पर आने वाले मरीजों को इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर खुलेआम बाहर से दवा लिखी जाती है । शुक्रवार को आधा दर्जन मरीजों से मोटी रकम वसूल कर बाहर से दवा लिखने की शिकायत हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष संजीव पांडे ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी से की योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में गलत तरीके से मरीजों का शोषण करने वाले चिकित्सकों को व्यवस्था न सुधारने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी है । प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन किसी ने किसी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो रहा है । शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष संजीव पांडे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचने पर क्षेत्र के दर्जन भर लोगों ने डॉक्टर द्वारा इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत की । इस बात की सूचना तब मालूम पड़ी जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक *डॉ. शैलेन्द्र सिंह* द्वारा मरीजों से इलाज के बाद रुपए वसूलने का वीडियों कई समाचार ग्रुपों में वायरल हुआ । वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी प्रयागराज से की ,वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया । हिन्दू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की मिलीभगत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 'सामुदायिक शोषण केंद्र" बन चुका है । यहां पर आने वाले मरीजों का खुलेआम आर्थिक शोषण किया जाता है । क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा आरोप है कि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव के नाम पर हजारों रुपए वसूला जाता है तथा दवा भी बाहर से हजारों रुपए की लिखी जाती है साथ मे मारपीट कर आने वाले लोगों को मेडिकल के नाम पर खुलेआम पैसा वसूला जा रहा है । अगर उनकी शिकायत को संज्ञान नही लिया गया तो इसके जिम्मेदार खुद मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट