
बेनी माधव विद्यालय का नाम किया रोशन
- Hindi Samaachar
- Feb 02, 2019
- 198 views
थरवई ।। बेनीमाधव पीजी कॉलेज के बीएड सत्र2018-19 के छात्रों ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है जिसमे बीएड प्रथम सेमेस्टर के कल्पना सिंह ने 83%दूसरा स्थान पुजा सिंह82%पृथ्वीराज राय 80% अंक अर्जित कर सवोच्च स्थान प्राप्त किया है । जिसमे बेनी माधव महाविद्यालय के प्रबंध समिति ने खुशी ब्यक्त की है और छात्रों को बधाई दी गयी हैं।
रिपोर्टर