
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए अफसरों के साथ बैठक की तारीखें तय
- Hindi Samaachar
- Feb 02, 2019
- 296 views
कन्नौज। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुशीर अहमद अब्बासी के निर्देशों के क्रम में अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत आआरबी सरोज व सचिव / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिल्पी चौहान ने अवगत कराया है कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है तथा इसके सकुशल संचालन हेतु प्री ट्रायल एंव प्रशासनिक बैठक प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मिकों व बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 13 फरवरी, 27फरवरी को, एमएसीटी अधिकारियों/बीमा कम्पनियों के अधिकारीगण व संबंधित अधिवक्ताओं के साथ बैठक 23फरवरी और 01.मार्च को, क्रमशः अपरान्हन 4 बजे से 5 बजे तक किया जाना सुनिश्चित है।
अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें
सुश्री शिल्पी चौहान ने यह भी बताया कि उक्त तिथियों में आयोजित प्री ट्रायल व प्रशासनिक बैठकों में संबंधित सभी प्रशासनिक अधिकारी/बैंक अधिकारी/बीमा कम्पनियों के अधिकारी हर हाल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। उन्होनें बताया कि इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक शासकीय कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया जायेगा।
रिपोर्टर