ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी ढही, दो की मौत

चुनार थाना क्षेत्र सझौली शहनाई ईट भट्ठा पर टंकी ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई।रविवार लगभग 5 बजे सुबह ईट से बनी टंकी पर पानी लेने गए थे कि अचानक पानी की टंकी ऊपर ढह गई और मलबे से दबकर दो लोगों की मौत हो गई।35 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र कंगल जलालपुर थाना जमालपुर सगड़ी से ईट लादकर भट्ठे मे बोझाई करते थे और 60 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व0 टेगंरी निवासी जमालपुर थाना जमालपुर ईट पथाई करते थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।अन्य मजदूरों का आरोप है कि महीनों से भट्ठा मालिक को बताया गया था कि पानी की टंकी जरजर हो गई है फिर से बनवाई जाय। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह कार्रवाई मे जुट गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट