
कुंभ में विश्वास की तिजोरी
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 279 views
प्रयागराज*। कुम्भ मेला निःसंदेह इस धरती पर सबसे बड़ा और सबसे विशाल मेला है जहाँ पूरी दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु, दर्शनार्थी और पर्यटक आते हैं। इस बार कुम्भ मेला मेें असीम पवित्रता के इस कुम्भ में हर दिन करोड़ों लोग इस शहर की ओर रुख कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से भारत की अग्रणी मुथूट फाईनान्स ने कुम्भ में एक पहल की शुरुआत की है मुथूट विश्वास की तिजोरी की। जिसका उदघाटन आज परेड में हुआ। इस तिजोरी में श्रद्वालु अपना सामान सुरक्षित रख सकते है।
यह बातें मुथूट ग्रूप के उप महाप्रबन्धक मार्केटिंग अभिनव अय्यर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से भारत की अग्रणी फाईनान्स कंपनी मुथूट फाईनान्स ने कुम्भ में एक पहल की शुरुआत की है ‘‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’’। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय संगठनों में से एक, द मुथूट ग्रुप की 800 वर्षों से भी पुरानी पारिवारिक कारोबार की विरासत है और आज द मुथूट ग्रुप की पूरे भारत में 4500 से अधिक शाखाएँ हैं, जिसका 60 करोड़ से अधिक ग्राहकों (दोबारा बने ग्राहकों समेत) का भरोसा जीतने और बेदाग पहचान बनाये रखने का इतिहास रहा है।
‘‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’’ के साथ, मुथूट फाईनान्स कुम्भ में आए सभी श्रद्धालुओं को निःशुल्क लाॅकर सेवाएँ प्रदान करेगा ताकि श्रद्धालु लाॅकर में अपने ज़रूरी और कीमती सामान रखकर निश्चिंत होकर पवित्र स्नान के लिए जा सके।जिस तरह मुथूट फाईनान्स के ग्राहक अपने पुश्तैनी सोने को मुथूट फाईनान्स की शाखाओं में सुरक्षित एवं संरक्षित रखकर तुरंत गोल्ड लोन पाते है उसी तरह ‘‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’’ भी श्रद्धालुओं की कुम्भ यात्रा के दौरान उनके कीमती सामान के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण प्रदान करेगा। दिलचस्प बात यह है कि ‘‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’’ को सोने का लुक और फील दिया गया है जिसके साथ-साथ सुरक्षा के तमाम उपाय है, जैसे कि सुरक्षा गार्ड, फ्रिस्ंिकग मशीनें एवं सीसीटीवी कैमरे। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए एप्लिकेशन आधारित केवाईसी सत्यापन के साथ-साथ श्रद्धालुओं और उनके निजी सामान की तस्वीरें ली जाएंगी और उन्हें सत्यापन की काॅपी प्रिंट कर दी जाएगी जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर स्नान के लिए जा सकेंगे।
रिपोर्टर