कोहरे के कारण टकराए डंपर, पीछे से बस भी भिड़ी, एक डंपर चालक की मौत

कन्नौज,  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो डंपर टकराने के बाद उनसे एक बस भी टकरा गई। हादसे में एक डंपर चालक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घटनाओं में वार्ड ब्वॉय सहित छह लोग घायल हुए। 

एक्सप्रेस-वे पर ग्राम बेहटा के सामने सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे कोहरे की धुंध में दो डंपर टकरा गए। इसी बीच आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बस के चालक ने भी पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि बस में सवार 32 सवारियां बाल बाल बच गईं। वहीं एक डंपर का चालक पवन पुत्र कप्तान सिंह निवासी ड़ुडैया थाना बलदेव जिला मथुरा गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

डिवाइडर से टकराई कार, दो घायल 

एक्सप्रेस-वे पर ग्राम जलखरिया के सामने हरियाणा के सोनीपत से कुंभ इलाहाबाद जा रहे कार चालक मनीष कुमार पुत्र सतवीर सिंह को झपकी आ गई। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में सवार मनीष एवं अमित कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार सिंह घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया। 

बस की टक्कर से वार्ड ब्वॉय सहित चार घायल 

एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ पीजीआई से वेंटिलेटर पर मरीज लेकर एंबुलेंस जा रही थी। ग्राम निकवा के सामने पीछे से जा रही वाल्वो बस के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रतापगढ़ के मानिकपुर कुंडा निवासी एंबुलेंस चालक विनोद कुमार गौर पुत्र सतई गौड़, एमटी कैलाश मौर्या व वार्ड ब्वाय समर एवं जिला कुशीनगर के गोरावा निवासी मरीज जगदीश घायल हो गए । यूपीडा की एंबुलेंस टीम ने मरीज को सैफई में भर्ती कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट