वो खेत में गई थी शौच करने वहां मौजूद था उसका प्रेमी, तभी चलने लगी गोलियां और फिर

कन्नौज ।। थाना ठठिया क्षेत्र में एक युवती व युवक को गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं युवती को घायल अवस्था में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सीय उपचार के बाद युवती की हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी दलबल के साथ पहुंच गए और घटना की गहनता से पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

युवती ने दिया बयान 

जानकारी के अनुसार ग्राम मुगरा निवासी छम्मीलाल की 20 वर्षीय पुत्री प्रीती उर्फ सोनी खेत में शौच हेतु गई हुई थी। इसी दौरान उसे गोली मार दी गई। खून से लथपथ घायल अवस्था में प्रीती घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी कि वर्तमान ग्राम प्रधान ग्रीशचन्द्र के छोटे भाई अमर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सतीश चन्द्र ने उसे बम्बा के किनारे अकेला पाकर तमंचे से पेट में गोली मार दी। पुत्री के गोली मारने की बात सुनकर परिजन आग बबूला हो गए और सतीश चन्द्र को ढूंढने के लिए निकल पड़े। खोजबीन के दौरान उन्हें बम्बा के किनारे सतीश का खून से लथपथ शव दिखाई पड़ा। सतीश के पेट में भी गोली के निशान थे। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ पहुंच गई।

पुलिस ने शुरू की जांच शुरू 

सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना के संबध में आलाधिकारियों को भी जानकारी दी। घटना कीे सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी दल बल के साथ पहुुंच गए और मामले की गहनता से पड़ताल की। मृतक सतीश के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं घायल युवती को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहीं। चर्चाओं के अनुसार हिम्मापुरवा गांव में मृतक सतीश चन्द्र का डा. राममनोहर लोहिया हायर सेकेण्ड्री स्कूल संचालित है। उक्त विद्यालय में प्रीती तीन वर्ष से शिक्षक है।

ग्रामीणों में है इस बात की चर्चा 

चर्चा है कि सतीश व प्रीती के बीच दो वर्ष से प्रे्रम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजन खफा थे। इसी बात को लेकर दोनो को जान से मारने के लिए गोली मारी गई होगी। वहीं मृतक सतीश के परिजन व ग्राम प्रधान ग्रीशचन्द्र के मुताबिक युवक कीे निर्मम हत्या कर दी गई है। युवती के परिजनों ने सतीश को गोली मारकर हत्या कर दी है। गुमराह करने के लिए युवती को भी गोली मारी गई है। बताया जाता है कि विगत दिवस मृतक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था। उधर घायल युवती के परिजनों ने कहा कि प्रीती पांच बजे खेत में शौच हेतु गई थी, जिसे किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी है। घायलावस्था में प्रीती घर पहुंची और घटना की जानकारी दी।

पुलिस मामले में कह रही है यह बात 

वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र ने बताया कि युवती प्रीती उर्फ सोनी सतीश कुमार यादव पुत्र अमर सिंह के डा. राम मनोहर लोहिया जूनियर स्कूल में प्राइवेट तौर पर पढ़ाती थी। उन्होंने बताया कि युवती के बयान के अनुसार, सतीश कुमार यादव ने ही युवती को गोली मारकर स्वयं को भी गोली मारी है। इस मामले में जो भी सत्यता है उसके सम्बंध में जांच करके कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र ने कहा है कि जल्द ही घटना का राजफाश हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट