मेडिकल कॉलेज में दो गुटों में संघर्ष

 कॉलेज में महिला मरीज को दिखाने आए लोगों ने इमरजेंसी में विवाद कर दिया। मामला बढ़ने पर तीमारदारों ने कॉलेज में पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेेड़ना शुरू किया। इस पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में कोतवाल आमोद कुमार सिंह घायल हो गए।

राजकीय मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में गुरुवार रात करीब 11 बजे सखौली की महिला को भर्ती कराया गया। इसी दौरान मामूली बात पर ग्रामीण ने शराब के नशे में झगड़ा कर दिया। इससे मेडिकल कालेज कर्मियों व ग्रामीणों के बीच मारपीट होने लगी। मामले की जानकारी पर चार बोलेरो से ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इमरजेंसी पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के हास्टल में मौजूद डॉक्टर व एमबीबीएस के छात्र एकजुट हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को मेडिकल कालेज के बाहर खदेड़ दिया। इसके बाद तिर्वा-कन्नौज मार्ग के एक तरफ ग्रामीण और दूसरी तरफ डॉक्टरों के बीच पथराव शुरू हो गया। एक घंटे तक बवाल चलता रहा। बवाल कर रहे लोगों ने सीओ के आवास के बाहर लगा उनका बोर्ड भी उखाड़ दिया। कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार सिंह पथराव में घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कालेज चौकी पर खड़ी सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी से लेकर मेन गेट तक कई खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए गए। पुलिस ने फायरिंग की चेतावनी देकर ग्रामीणों को खदेड़ा। क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच होगी। मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट