
डीजल खत्म होने से बीच सड़क खड़ा हो गया ट्रक, लगा जाम
- Hindi Samaachar
- Feb 09, 2019
- 271 views
छिबरामऊ(कन्नौज)। शहर के पश्चिमी बाईपास जीटी रोड (हाईवे )पर ट्रक का डीजल खत्म हो गया। इससे वह बीच सड़क पर खड़ा हो गया। चावल लदे ट्रक के बीच सड़क पर खड़े होने से जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।
शुक्रवार को खड़िनी से चावल लादकर मंडी समिति जा रहे ट्रक का डीजल पश्चिमी बाईपास पहुंचते ही खत्म हो गया। दोपहर करीब 2 बजे बीच सड़क पर खड़े ट्रक से जीटी रोड पर जाम लग गया। जब तक चालक राजेश डीजल की व्यवस्था कर ट्रक को हटाता, तब तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग र्गइं। लगभग एक घंटे बाद ट्रक हटा। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
डीजल खत्म होने से हाईवे पर खड़ा हो गया ट्रक
एक घंटे तक हाईवे पर बाधित रहा यातायात
रिपोर्टर