हिंदी समाचार परिवार की ओर से आपको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

लेके मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाये, दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हिंदी समाचार परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

बसंत पंचमी शरद ऋतु के जाने और बसंत ऋतु के आगमन का त्योहार है। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। संगीत व विद्या की देवी वीणावादिनी माँ सरस्वती के अवतरण का दिन भी है। बसंत पंचमी के दिन ही कामदेव और रति ने पहली बार मानव ह्रदय में प्रेम और आकर्षण का संचार किया था। इस दिन कामदेव और रति के पूजन का उद्देश्य दांपत्त्य जीवन को सुखमय बनाना है, जबकि सरस्वती पूजन का उद्देश्य जीवन में अज्ञानरुपी अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश उत्त्पन्न करना है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट